मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जतायी। साथ ही उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ बैठकर एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी सिंह, दीपक शुक्ला, विपिन मौर्य, बृजेश यादव, अनुराग श्रीवास्तव, जोगिंदर गौतम, विनय मौर्य, विवेक यादव, अनुराग सिन्हा, अमिताभ यादव, रमेश सरोज, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, दीनदयाल मिश्रा, हरिशंकर यादव, जगत नारायण तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे। वहीं अधिवक्ता विनय प्रिय पांडेय ने कहा कि यह जीत समाज के सभी वर्गों की बड़ी जीत है। सभी वर्ग के लोग इस सरकार से पीड़ित थे जिसका नतीजा रहा जौनपुर की दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया।
0 Comments