Adsense

#JaunpurLive : भाजपा नेता श्याम दत्त के नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र की क्यों हो रही चर्चा?



मछलीशहर, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हार—जीत पर मंथन शुरू हो गया है। क्षेत्रीय लोग चाय व पान की दुकान पर अब चर्चा कर रहे हैं कि आखिर मछलीशहर सीट पर भाजपा क्यों हारी? इसी बीच भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर के जिला मंत्री  श्याम दत्त दुबे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 17 अप्रैल 2024 को लिखा पत्र वायरल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा कि "आपने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है जिसको पूरा करने के लिए आप दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। आपके परिश्रम को देखकर भारत कह रहा है अबकी बार 400 पार। एक बार फिर मोदी सरकार लेकिन आपके साथ केन्द्रीय चुनाव समिति में बैठने वाले कुछ लोग 400 पार के लिए घातक हैं, क्योंकि ये हारने वाले प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर मछलीशहर—74 लोकसभा के सांसद बीपी सरोज का कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय लोग विरोध कर रही हैं। सर्वे में दो वर्षों से उनका विरोध दर्ज है। सबसे कम 181 वोट से जीतने वाले को पुन: प्रत्याशी बना दिया गया है। इस प्रकार काशी प्रान्त की 6 सीट सहित उत्तर प्रदेश में कुल 20 सीट पर भाजपा हार चुकी है। ऐसे प्रत्याशी चयन करने वालों को चिन्हित करने की जरूरत है। भाजपा नेता श्याम दत्त दुबे ने अपनी पार्टी के हार कारण बताते हुये कहा कि वर्तमान सरकार में मौजूद नेता पार्टी के चन्द लोगों से बात करके सरकारी अधिकारियों की तरह चले जाते थे। इसकी नाराजगी पार्टी के अंदर और बाहर बढ़ गयी थी। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री से लेकर अन्य नेता आम लोगों से कटे रहते हैं। वे बैक्वेंट हॉल एवं होटलों में बैठक करके चले जाते थे। आम लोगों से सम्पर्क में रहते तो पता चलता कि पार्टी के कार्यकर्ता दुखी हैं। भाजपा के लोग जमीन से जुड़कर काम करते थे। सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे जमीन खत्म होने लगी। सपा ने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाया लेकिन स्थानीय नेता उसका जवाब देने के लिए आंकड़े नहीं जुटा सके।

Post a Comment

0 Comments