जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड द्वारा शनिवार देर सायं मीटिंग हॉल में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना में नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही को निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल पर उपस्थित कार्मिकों के लिए समुचित पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था रहे। एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था संचालित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उपनिदेशक कृषि को वीडियोग्राफी के लिए निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम से मशीन बाहर निकालते समय तथा मतगणना हाल स्थित विभिन्न विधानसभाओं के कक्षों में वीडियोग्राफी हेतु लगे कैमरे सुचारू रूप से कार्य करें यह सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने मतगणना के दौरान मीडिया सेंटर पर पत्रकारों को समय से सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिये। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि मतगणना सीडिंग हेतु लगे कार्मिको को अच्छे से प्रशिक्षण दे दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अन्य अधिकारियों जिन्हें मतगणना में प्रभारी बनाया गया है उन्हें निर्देशित किया कि अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें जिससे मतगणना के कार्य को सकुशल संपन्न कराई जाये। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर मछलीशहर साई तेजा सीलम के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, पीडी जयलेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, समस्त एआरओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News