Adsense

#JaunpurLive : हैंगआउट कैफे का हुआ उद्घाटन



जौनपुर। नगर के हुसैनाबाद निकट टीडी कालेज स्थित हैंगआउट कैफे का उद्घाटन सपा नेता विवेक यादव, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार यादव एवं डा. स्वाती यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस कैफे में सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। इस अवसर पर डा. रवि सिंह, डा. विकास यादव, नमिता सेठ, डा. स्वतंत्र प्रजापति, आरपी सिंह, रतन यादव, डा. इन्द्र कुमार, डा. हैदर अब्बास, मनीष गुप्ता, राहुल प्रजापति, बृजेश, सपा नेता दीपक गोस्वामी, डा. बीके यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त में डा. आलोक कुमार यादव एवं डा. स्वाती यादव ने आये हुए सभी आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments