Adsense

#JaunpurLive : आढ़ती की दुकान में अज्ञात कारणवश लगी आग

 बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नई सब्जी फल मंडी शीतला चौकियां में स्थित एक दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में रखा कच्चा माल जलकर भस्म हो गया। बताया गयाकि कैलाश मौर्य की नई मंडी में दुकान है। बीती रात उनको सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। मौके पर आए देखा तो तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। तब तक आग से दुकान में रखा करीब लाखों रुपए का कच्चा सामान जलकर भस्म हो गया था। आग बुझने पर अगल—बगल के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। कहा जा रहा है कि यदि आग अगल—बगल दुकानों में फैल जाता तो भारी नुकसान एवं बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments