Adsense

#JaunpurLive : माउंट लिटरा जी स्कूल में किया गया पौधरोपण



हम जितना अधिक पौधे लगाएंगे, उतनी ही हरियाली मिलेगी: डा. अरविन्द
 जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को माउंट लिटरा जी स्कूल में हरा भरा पेड़ लगाया गया जहां उपस्थित कर्मचारी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर डा. अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने कहा कि हम जितना अधिक पेड़ लगाएंगे, उतनी ही हरियाली उत्पन्न होगी। जितनी हरियाली होगी, उससे गर्मी का प्रभाव कम होगा। आज लोग एसी चलाकर घरों में रह रहे हैं जबकि छायादार वृक्ष लगा लें तो निश्चित रूप से उससे हमको सुखद अनुभूत प्राप्त होगी। ऐसे में हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा एवं अच्छी एवं ताजी हवा प्राप्त होती रहेगी। इस दौरान सभी लोगों से अपील की गई कि अपने घर पर एक छायादार वृक्ष अवश्य लगायें तथा पास—पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें कि छायादार वृक्ष अवश्य लगाये जिससे गर्मी से निजात पाए जा सके तथा वातावरण शुद्ध बना रहे। इस अवसर पर विद्यालय की कर्मचारी शालिनी सिंह, मोहम्मद अब्बास, अभिषेक गुप्ता अभिनव श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक दिनेश सिंह‌ सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments