Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश को किया ढेर, तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद



खेतासराय, सरपतहां, बक्सा, बदलापुर, स्वाट, स्पेशल स्वाट व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खेतासराय, स्वाट, स्पेशल स्वाट, सर्विलांस सहित अन्य थानों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय दुर्दान्त, 1 लाख रुपये के ईनामी, आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र प्रेम नारायण सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी थाना सरायख्वाजा को ढेर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर से आगे पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल को रोका गया परन्तु उस पर सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुये सोंगर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पुलिया के पास उन्हें घेरते हुये आत्मसमर्पण के लिये कहा तो वह लक्ष्य बनाकर फायरिंग शुरू कर दिये जिसमें उपनिरीक्षक विवेक तिवारी के हाथ व निरीक्षक रामजन्म यादव के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली एक बदमाश को लगी जिससे वह घायल हो गया जबकि दूसरा हमेशा की तरह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। फिलहाल घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल लायी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र प्रेम नारायण सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मौके से दो पिस्टल 9 एमएम, 3 मैग्जीन, 16 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 3 खोखा, एक मोटरसाइकल एवं मेहरून कलर का एक बैग बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर धारा 307 भादंवि, धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व धारा 411/413 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रशान्त सिंह के विरूद्ध जौनपुर के अलावा आजमगढ़, प्रतापगढ़, अयोध्या सहित मुम्बई में हत्या, लूट जैसे 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ की पुलिस टीम में दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेतासराय मय टीम, विनीत राय स्वाट टीम प्रभारी मय टीम, रामजन्म यादव प्रभारी स्वाट स्पेशल टीम, मनोज सिंह थानाध्यक्ष बक्सा मय टीम, रोहित मिश्रा थानाध्यक्ष बदलापुर मय टीम एवं त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष सरपतहां मय टीम शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments