जौनपुर। विश्व रक्तदाता दिवस एवं रक्तदाता के 20 वर्ष पूरे होने पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो0 शिव कुमार के दिशा निर्देश में कार्यक्रम का प्रबंधन डा0 आशुतोष सिंह प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल भवन में किया। शिविर का उद्घाटन पूविवि की कुलपति प्रो0 बंदना सिंह ने फीता काटकर किया जहां संचालन प्रो0 रूचिरा सेठी विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0ए0 जाफरी ने प्रथम रक्तदाता डा0 मनोज पाण्डेय विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग को फ्रूटी एवं बिस्कुट देकर अन्य लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया। साथ ही कुलपति ने उपस्थित समस्त चिकित्सक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रों को रक्तदान करने की शपथ दिलायी। साथ ही बताया कि रक्तदान एक महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करके हम किसी का भी जान बचा सकते हैं जो व्यक्ति रक्तदान करता है, उसे भी लाभ मिलता है, क्योंकि जिसे रक्त मिलता है, वह दिल से रक्तदाता को आशीर्वाद देता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0ए0 जाफरी ने बताया कि मेडिकल कालेज प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द ब्लड बैक की स्थापना की जाय। साथ ही ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल जाय जिससे समय-समय पर हम व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित कर सके एवं रक्तदाता द्वारा प्राप्त रक्त से जरूरत मंद का जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 कृष्ण कुमार राय जिला चिकित्सालय के दिशा निर्देश पर डा0 बी0के0 सोनकर, अरूण सिंह, इरशाद, शालिनी मौर्या, राजीव सिंह, मेडिकल कालेज के डा0 रविशंकर सिंह, डा0 विदिश उपाध्याय, डा0 गुलशन पटेल, डा0 धर्मेन्द्र, अबू सहमा खान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो0 देवराज सिंह, डा0 अमित सिंह, डा0 राज बहादुर यादव, शशिकान्त यादव, श्याम कन्हैया सिंह, पुनीत धवन, राजेन्द्र सिंह, विपिन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News