#JaunpurLive : विद्यालय प्रबन्ध समिति शुदनीपुर का चुनाव सम्पन्न



लालचन्द्र मौर्य अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश गुप्ता प्रबन्धक निर्वाचित
जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कालेज शुदनीपुर की मातृ संस्था गुप्ता सर्वोदय विद्यालय समिति शुदनीपुर के साधारण सभा के सदस्यों से विद्यालय प्रबन्ध समिति का चुनाव अनुमोदित एवं संशोधित प्रशासन योजना में निहित प्राविधानानुसार विद्यासागर मौर्य चुनाव अधिकारी के प्रत्यक्ष नियंत्रण में चुनाव स्थल ज्ञानदा विद्यालय शकरमण्डी के प्रांगण में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक मंजूलता वर्मा की देख—रेख में सम्पन्न हुआ।
चुनावोपरान्त की गयी घोषणा के अनुसार लालचन्द्र मौर्य अध्यक्ष, डा. भोलानाथ मौर्य उपाध्यक्ष एवं ओम प्रकाश गुप्ता प्रबन्धक निर्वाचित किये गये। साथ ही कैलाशनाथ मौर्य उप प्रबन्धक एवं सुशील कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुये। इसके अलावा आरती देवी, कृष्ण मुरारी श्याम, सभाजीत विश्वकर्मा, बदरूद्दीन, स्वतंत्र कुमार, रामचन्द्र यादव, राम लोचन सदस्य घोषित किये गये। इसके बाद उपस्थित लोगों ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को माल्यार्पण करके स्वागत किया।
इसके बाद चुनाव स्थल पर ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालचन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई जहां नवनिर्वाचित प्रबन्ध समिति 2024 को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी प्रबन्धक ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534