जौनपुर। होम्योपैथी पद्धति के जनक डा. सैमुअल हैनीमन का निर्माण दिवस मंगलवार को मनाया गया। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र में डा. अमरनाथ पांडेय के आवास में स्थित हैनीमैन होम्योपैथिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने हैनीमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये प्रज्वलित किया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. तन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत अध्यापक रामकुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट त्रिभुवन तिवारी रहे। इस दौरान डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी। इसी क्रम में आयोजक डॉ अमरनाथ पाण्डेय सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित डा. एसके मिश्रा, चेतन पांडेय, डा. गोविंद मिश्रा, डॉ शिवम् मिश्रा, डा. आकांक्षा मिश्रा, लेखपाल सुरेंद्र पाठक, एडवोकेट यादवेंद्र मिश्रा, कौस्तुभ मणि, कार्तिक, श्रद्धा श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सामाजिक संस्था अकिंचन फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय ने किया। अन्त में डा. रेनू पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News