कार्यशाला का आयोजन करके दी गयी जानकारी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय में परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन द्वारा नामित संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज द्वारा विकास खण्ड परिसर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सहायक विकास अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव और संस्था के सहायक डीपीसी योगेश चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी पवन कुमार और सहायक विकास अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव ने जल जीवन मिशन की टीम की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया। प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने जल जांच करके लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन के उपयोग के बारे में लोगों को बताया। प्रशिक्षक विजय पांडेय ने स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु ग्रामीण बसावटों को सुरक्षित पेयजल प्रदान करने तथा ठोस और तरल कचरा प्रबंधन हेतु विभिन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्रण द्वारा लोगों को बताया। जल जीवन मिशन की रूप—रेखा को आगे और मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया जिससे सरकार का लक्ष्य समय से पूरा किया जा सके। इसी क्रम में विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव ने जल जीवन मिशन की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यशाला में टीम के सदस्य अंकित यादव, अनुज पाल, विजय पांडेय, छोटू यादव आदि शामिल रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी आरिफ अंसारी, मटरू राम, पंचायत सहायक शिल्पी यादव, रिंकी मौर्या, ज्योति जायसवाल, अंजली भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News