#JaunpurLive : लोहिया पार्क में जाने के लिये अब शुल्क देना होगा: उद्यान अधिकारी

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क के प्रबन्धन एंव रख-रखाव के निमित्त जिला उद्यान विकास समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में हुई जहां उन्होंने कहा कि लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में सुबह-शाम आगन्तुकों के प्रवेश पर 10 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा। इसके अलावा महिला, पुरूष, प्रवेश शुल्क दर रू0 5 प्रतिदिन और एक माह के लिए रू0 100, छः माह हेतु रू0 500 व वार्षिक 1000 शुल्क रखने का निर्णय लिया गया। लोहिया पर्यावरणीय पार्क में फिल्म/एलबम की शूटिंग पर 5000 की धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। लोहिया पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था सुबह-शाम 2 शिफ्ट में कराने के निर्देश दिये गये। लोहिया पार्क के बाहर पार्किग के अतिरिक्त 3 फ्रूड कोर्ट, 2 इण्टरटेन्मेन्ट जोन (अन्दर/बाहर) बनाये जाने का निर्णय लिया गया। जो खुली बोली के माध्यम से निविदा/नीलामी कराकर अधिकतम धनराशि प्राप्त संस्था से कार्य कराया जायेगा। ओपन जिम में नये उपकरण लगाये जाने का निर्णय लिया गया। लोहिया पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि मधुर ध्वनि के साथ/भ्रमण योगा व एक्सरसाइज करने वाले इसका लुत्फ उठा सके। जो संस्था इसे लगायेगी, उसे 3 साल के लिए मेन्टनेस भी करना होगा। लोहिया पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पेट्रोलिंग गस्त को बढाने एंव महिला पुलिस को भी गस्त में शामिल करने का निर्णय लिया गया। पार्क में कूडे के निस्तारण के लिए नगर पालिका को कूडा गाडी लगाने के निर्देश दिये गये जो प्रतिदिन पार्क से कूडे को एकत्रित करेगी। पार्क के अन्दर चल रहे कार्य को आर0ई0डी0 को 15 दिन में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। पार्क में झण्डे की व्यवस्था के लिए धनराशि का आहरण कमेटी फण्ड से किये जाने का निर्णय लिया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534