आईएमए का चुनाव सम्पन्न, ज्योत्स्ना भवन में हुआ आयोजन
चन्दन अग्रहरिशाहगंज, जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा चुनाव सम्बन्धित बैठक ज्योत्स्ना भवन में आयोजित हुआ जहां नये कार्यकाल हेतु अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव सम्पन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा रफिक फारुकी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा डीके गुप्ता रहे। इन्हीं के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर सर्वसम्मति से आर्थोपेडिक सर्जन डा अभिषेक रावत को ध्वनिमत से नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डा देवी प्रसाद पुष्पजीवी सचिव निर्वाचित हुये। पूर्व अध्यक्ष डा एसएल गुप्ता एवं पूर्व सचिव डा सुधाकर मिश्र ने आगंतुक चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को बधाई दिया।
वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा अभिषेक रावत ने कहा कि संगठन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसे तन-मन-धन एवं सच्ची निष्ठा व लगन से पूरा करने का प्रयास रहेगा। चिकित्सकों के हित के साथ मरीजों को भी यथा सम्भव मदद मिले यह भी प्रयास होगा। चिकित्सकीय पेशे में आई गिरावट को दूर कर निर्धनो की मददगार बने चिकित्सक ऐसी मेरी सोच है जिससे डाक्टर का सम्मान समाज में स्थापित रहे। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने हेतु चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा डीएस यादव, डा महेंद्र यादव, डा जावेद अहमद, डा जेपी दूबे, डा रुचि मिश्रा, डा महफूज अहमद, डा आकांक्षा सिंह, डा सुनील दुबे, डा वाहिद, डा अब्दुलाह सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News