रामपुर, जौनपुर। रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के शेखूपुर के प्रांगण में अपना दल (एस) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार पटेल के मूर्ति पर मार्ल्यापण कर लौह पुरुष सरदार पटेल का पुण्यतिथि का कार्यक्रम किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव (महिला मंच) एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा रही। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया। संचालन जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल ने किया। सुनीता वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। उन्हें भारत के 'लौह पुरुष' के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद, गुजरात में हुआ था। उदय प्रताप पटेल ने कहा कि पटेल राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार थे। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 562 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कर देश को एकीकृत किया। उनकी अद्भुत कूटनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें भारत का 'राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार' बना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल 1928 में बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करके उन्होंने ब्रिटिश सरकार को झुकने पर मजबूर किया। इसी आंदोलन के बाद उन्हें 'सरदार' की उपाधि मिली। चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि सरदार पटेल की याद में गुजरात के केवड़िया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थापित की गई है, जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। उनकी जयंती 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई जाती है और सरदार पटेल का जीवन समर्पण, सेवा और साहस का प्रतीक है। उनके आदर्श और देश के प्रति योगदान हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश पटेल, सुनील पाल, राहुल पटेल, लल्लन पटेल, रवि गुप्ता, लालजी पटेल, मंगेश यादव, राहुल पटेल, रोहित गुप्ता, कौशिक पटेल, संतोष पटेल, संजय पटेल, डा. अरुण पटेल, सुनील पटेल, राहुल पाल, हारून शेख, सिंटू पटेल, शेषनारायण पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi