गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के रामलीला मैदान गौरा में शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत की चेयरमैन सीतामनी, दिनेश सोनकर और अन्य ने विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। यह भूमि पूजन रामलीला मैदान में 21 फीट ऊंची दक्षिणमुखी श्रीहनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुई है। इसके साथ ही यहां शनि देव की प्रतिमा स्थापित होगी और मारुति वाटिका भी बनेगा। नगर पंचायत के इकरामगंज स्थित गौशाला में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापना के लिये भी भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का कार्यक्रम पुरोहित एवं काशी से आये हुये 11 सदस्यीय विद्वत बटुक ब्राह्मण लोगों के देखरेख में हुआ। भूमि पूजन के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सीतामनी, दिनेश सोनकर, ईओ शशिकांत तिवारी, डीपी पाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, कमलेश, पप्पू चौरसिया, लल्लन प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह, अंकित सेठ, हरिशंकर बाबा आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi