​वृद्ध को लूटना पड़ा महंगा, खानी पड़ी पुलिस की गोली

  • 14 दिसंबर को हुई थी घटना, 15 को पकड़े गए फरार आरोपी
  • प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं सभी आरोपी
जौनपुर। मड़ियाहूं और रामपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ लूट के आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों आरोपियों की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लग गई। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, 3 खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 16 एटीएम कार्ड और छह हजार रुपए नकद बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु.अ.सं. 390/24 धारा 319(2), 318(2), 309(4), 317(2), 317(4), 318(4), 338, 340(2), 341(3), 3(5) बीएनएस थाना मड़ियाहूं में 14 दिसंबर को लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के स्विफ्ट डिजायर कार का पुलिस द्वारा बेलवां बाजार से पीछा करते हुए तहसील गेट मडियाहूं के पास घेरा गया, जिसमें एक अभियुक्त पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती निवासी ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त पंकज ने बताया कि घटना में हम 4 लोग शामिल थे जब पुलिस पीछा कर रही थी तो भीड़ का सहारा लेकर गाड़ी धीरे करके चुपके से तीन बैठे हुए साथी को उतार कर भगा दिया था जिससे मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़, सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती निवासी खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयागराज, पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती निवासी ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज का नाम प्रकाश में लाया गया।
अभियुक्त पंकज को थाना हावालात में बंद कर वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तत्काल रवाना किया गया। 15 दिसंबर रविवार को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश जो असलहा लिए हुए है लूक छिप कर जमालापुर से बंधवा जाने वाले रोड की तरफ जा रहे हैं। ये दोनों काफी समय से इधर उधर घूम रहे हैं तथा पैदल पैदल ही जा रहे हैं। ये भी हो सकता है कि 14 दिसंबर को शाम को लूट की घटना में शामिल अपराधी भागे हैं वहीं हो। सूचना पर पुलिस टीम जमालपुर बधवां रोड की तरफ बढ़ गई। गाड़ी की लाइट व टार्च की रोशनी से इधर-उधर देखते आगे बढ़ रहे थे कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति पैदल-पैदल बधवां की तरफ दिखायी दिये कि गाड़ी की रोशनी पड़ते ही सड़क से उतर कर खेतों की तरफ जाने लगे।
शंका होने पर गाड़ी से उतरकर मय हमराहियान को साथ लेकर खेतों की तरफ दोनों व्यक्तियों को रुकने की आवाज देते हुए बढ़े कि करीब पहुंचते ही उनमें से एक व्यक्ति पुलिस वालों को लक्ष्य करके फायर कर दिया, जिससे सभी पुलिस वाले इधर-उधर हटकर आड़ लेने लगे जिसका तथा अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों बदमाश खेतों से होकर सरौना गांव की तरफ बढ़ गये। पुलिस वाले जैसे ही सरैया बाग के पास पहुंचे तो दोनों बदमाश सरौना गांव लिंक मार्ग के पास के बगीचे में दिखे जिन्हें आत्मसमर्ण के लिए कहा गया लेकिन एक बदमाश ने पुलिस टीम की तरफ तथा दूसरे बदमाश ने दूसरी टीम की तरफ लक्ष्य करके फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ तथा उक्त बदमाशों को पकड़ने के उद्देश्य से कमर के नीचे के हिस्से को लक्ष्य कर 1-1 फायर किया गया। तब थोड़ी देर तक बदमाशों द्वारा कोई फायरिंग न करने पर धीरे-धीरे घेरकर आगे बढ़े और पास जाकर देखे तो उक्त बदमाश गिरे हुए कराह रहे थे, जिनमें से एक के बाये पैर में तथा एक के दाहिने पैर में गोली लगी थी।
बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा देशी दोनों के अगल बगल पड़ा हुआ था। घायल बदमाशों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जामा तलाशी ली गयी तो जिन्स पैंट की पिछली दाहिनी जेब से 8 एटीएम कार्ड व 500-500 के छः नोट कुल 3000 रुपए नगद बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया, जिसके बाये पैर में गोली लगी है। जामा तलाशी ली गयी तो जिंस पैंट की पिछली दाहिनी जेब से 8 एटीएम कार्ड व 500-500 के छः नोट कुल 3000 रुपए नगद बरामद हुआ।
पकड़ गये व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों ने बेलवा बाजार में एटीएम से पैसा निकालने गये एक वृद्ध व्यक्ति का एटीएम बदल लिया था और उसे दूसरा एटीएम दे दिया था लेकिन वह व्यक्ति जान गया और चिल्लाने लगा। तब हम लोग उसको धक्का दिये और उसके पाकेट में रखा 20,000 रुपए मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती नि0 खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयाग ने छिन लिया। हम लोग अपनी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से जिसे पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती निवासी ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज चला रहा था भाग गये लेकिन उस वृद्ध के चिल्लाने से कई लोग पीछा करने लगे। पुलिस भी पीछे लग गयी। तब हम लोग अंजान रास्ते पर मुड़ गये तब पुलिस से पीछा छुटा और रास्ते में एक जगह गाड़ी रोककर मुकेश ने पंकज व हम दोनों को लूट में से 3-3 हजार रुपये दिये और स्वयं 11 हजार रुपया रख लिया। हम लोग एक गांव में गाड़ी रोक कर छिपे थे कि वहां पर भी पुलिस पहुंच गयी तो वहां से भागे जिधर जा रहे थे उधर पुलिस दिख रही थी व हम लोगों की ही खोज रही थी।
भागते भागते हम लोग मड़ियाहूं तहसील पहुंच गये जहां पुलिस वाले जाम लगा दिये थे। काफी भीड़ थी अपने को फसता देख हम लोगों ने गाड़ी रोक दी और उतर कर भीड़ का लाभ उठाकर भीड़ में घुस गये लेकिन पंकज नहीं उतर पाया और पकड़ा गया। मुकेश ने कहा कि मैं अलग दिशा में जाता हूं तुम लोग अलग दिशा में जाओ और हम लोग अलग-अलग चल दिये। हम दोनों रास्ता नहीं जानते थे। इधर उधर भटक रहे थे तो कुछ लोगों ने ये रास्ता बताया तो अपने को बचाते हुए प्रतापगढ़ की तरफ बढ़ रहे थे कि अचानक पुलिस वालों को देखकर पकड़े जाने को लेकर डर गये इसलिये मौके से भागने के लिए पुलिस वालों पर फायर किया था।
बरामद एटीएम कार्ड व रुपए के बारे में पूछने पर बता रहे हैं कि लूट से एक एटीएम कार्ड व रुपए मिले थे जिसमें से हम लोगों को तीन-तीन हजार रुपए मिले थे उसी लूट के हैं। लूट के संबन्ध में मु.अ. सं. 390, 24 धारा 319(2), 318(2), 309(4) बीएनएस थाना मडियाहूं पंजीकृत कराया है। पकड़े गये अभियुक्तों का यह कार्य धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है तथा अभियुक्तगण मु.अ.सं. 390/24 धारा 319(2), 318(2), 309(4),  317(2), 317(4), 318(4), 338, 340(2), 341(3), 3(5) बीएनएस में भी वांछित है। अभियुक्तों को जुर्म धारा व कारण गिरफ्तारी बताकर रविवार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534