इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गांव के पूर्व में लूट, चोरी व नकबजनी वाले 17 अपराधियों पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही करके शांतिभंग में चालान किया। इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर उक्त मामलों के चिन्हित लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया। उन सभी के चाल चरित्र का पता लगाया गया। सभी पर कार्रवाई की गई। साथ ही उन लोगों को कड़ी हिदायत दी गयी कि किसी प्रकार की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए अभियुक्त अनिल निषाद पुत्र राम अवतार, राजेश निषाद पुत्र भुल्लन, सुखराम निषाद पुत्र राजेश निवासीगण मोहद्दीपुर, उमाशंकर चौधरी पुत्र कौड़ीराम निवासी कादीपुर, दिनेश साहू पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल, ओमप्रकाश गौतम पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर निवासी हिसामपुर, सदानंद पुत्र श्यामजी ठाकुरद्वारा किरतापुर, सुदीप पुत्र स्वर्गीय राम बुझारत निवासी करमही, वीरेंद्र उर्फ पप्पू यादव पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी पौना, निर्भय पाठक पुत्र बांकेलाल पाठक निवासी सुंगुलपुर, प्रवीण चौहान पुत्र परमहंस चौहान निवासी बैजाबाद, संजय गुप्ता उर्फ खिचडू पुत्र सुबाष चन्द्र गुप्ता निवासी सेवईनाला, मुनिल यादव पुत्र रामबली निवासी नाथूपुर, राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता पुत्रगण इमरती लाल गुप्ता निवासी माधोपट्टी, फैयाज अली पुत्र समसुद्दीन निवासी कजगांव, विश्वजीत यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी नेवादा के ऊपर उक्त कार्रवाई की गई। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद इस तरह के लोगों में हड़कम्प मच हुआ है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News