इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव की महिलाओं से 2 ठगों ने लोन देने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी किया। जब तक महिलाओं को समझ आता ठग जा चुके थे। उक्त गांव में पिछले कुछ दिनों से बाइक से दो युवक आ रहे थे। उन लोगों ने बताया कि उनकी कम्पनी का कार्यालय चन्दवक बाजार में है उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बनवाकर लोन देती है। उस लोन से महिलाओं को रोजगार करने का अवसर मिलेगा। उस लोन पर बहुत ही मामूली ब्याज लगेगा। उन दोनों ठगों ने कुछ दिन में गांव की 13 महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया। जब उक्त 13 महिलाओं की टीम ने समूह का गठन कर लिया। तब उक्त दोनों ठगों ने कहा कि सभी महिलाओं को 2300 रुपये देकर अपना बीमा करवाना होगा। महिलाओं ने किसी प्रकार पैसे जमा करके बीमा के लिए पैसा दे दिया। 13 महिलाओं से 39 हजार 900 रुपये लेकर दोनों चले गए। उसके बाद उन लोगों ने मोबाइल भी बन्द कर लिया। ठगी का शिकार हुई महिलाएं चन्द्रकला देवी पत्नी उमाशंकर, उषा पत्नी दयाशंकर, विजयलक्ष्मी पत्नी विजयप्रकाश, सरिता पत्नी दूधनाथ गौतम, उषा पत्नी दीनदयाल, नगीना पत्नी प्रमोद गौतम, सीता देवी पत्नी कमलेश, सीमा देवी पत्नी रविन्द्र गौतम आदि ने बताया कि हम लोगों से दोनों ठग बिजनेस करने के लिए लोन देने तथा बिजनेस के कार्य में भी सहयोग का झूठा वादा करके पैसा ठग लिए। गांव के लोग उक्त दोनों में एक की फोटो तथा बाइक का नम्बर की फोटो खींच लिया है। अब सभी पुलिस को तहरीर देने का मन बना रहे हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News