जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानगंज पर शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो प्रत्येक माह की तरह इस बार भी नामांकित बच्चों को अजय कुमार सिंह (प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुजानगंज) एवं एआरपी प्रमोद सिंह, एआरपी विवेक सिंह के द्वारा दिसम्बर माह में सभी दिन उपस्थित रहने पर पुरस्कृत किया गया। एआरपी प्रमोद सिंह ने सभी बच्चों का पूरे माह उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया एवं अन्य सभी बच्चों को विद्यालय मे पूरे माह उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। एआरपी विवेक सिंह ने बच्चों को एक अनुशासित छात्र के रूप में विद्यालय मे पूरे माह उपस्थित रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। सहायक अध्यापक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सभी पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शेरबहादुर मौर्य, सुधा गौड़, दीपनारायण आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News