श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने विभिन्न जगहों से 2 महिला समेत 10 वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए 4 टीम गठित की गई थी जो विभिन्न जगहों से 2 महिला समेत 10 वारंटियों को विभिन जगह से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों में सब्लू उर्फ हैदर पुत्र निज़ामुद्दीन निवासी वार्ड नं. 10 कोहरौटी, मुस्ताक पुत्र अख्तर निवासी वार्ड नं. 1 सरवरपुर, सूरज पुत्र फिरंगी निवासी सोंगर, श्यामबिहारी पुत्र जयराम, विजय पुत्र श्यामबिहारी निवासीगण तारगहना, राकेश बिंद पुत्र प्रेम बिंद निवासी मनेछा, श्रीराम पुत्र स्व. अच्छेलाल, किसमत्ती देवी पत्नी प्यारेलाल, निशा देवी पत्नी बृजेश निवासीगण जमदहां व चंद्रभान पुत्र मेवालाल निवासी खुदौली है। सभी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, मोहम्मद तारिक आंसरी, रवींद्रनाथ तिवारी, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, नफीस अहमद, ईश्वर कुमार, त्रिगुण कुमार, कांस्टेबल बिकेश चौहान, महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह शामिल रही।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News