Jaunpur : ​साइबर ठगों ने युवक से की 3 लाख की ठगी

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। नये-नये तकनीकी की मदद से ठग आएं दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं जिससे लोग गच्चा खाकर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। क्षेत्र के लेदरही गांव निवासी कयामुद्दीन भी इन ठगों के जाल में फंस गए। पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी कयामुद्दीन पुत्र हाफिज अलाउद्दीन के फेसबुक पर मित्र नदीम नाम से एक मैसेज आया, जिसमें एक व्हाट्सएप नम्बर दिया गया था। नंबर देने के बाद ठग ने अपना जाल बिछा दिया। विश्वास में लेने के लिए ठग ने कहा कि मैं आपके खाते में पैसा भेज रहा हूं संभाल कर रखना और जब मैं सऊदी से आऊंगा तब मुझे देना। कयामुद्दीन उसके झांसे में आते हुए सहमति जताया तो ठग ने मनीग्राम से 5,59,544 रुपये का एक डमी मैसेज भेजकर विश्वास जीत लिया। बीते मंगलवार की सुबह ठग ने पीड़ित को मैसेज भेजा कि भाई मैं सऊदी में फंस गया हूं, मुझे पैसे की तत्काल जरूरत है, जो मैं पैसा आपके खाते में भेजा हूं उसे वापिस कर दो। झांसे में आकर उसने ठग द्वारा बताएं गए खाते में 6 बार में 2 लाख 95 हज़ार रुपये भेज दिया। भुक्तभोगी ने जब खाते से पैसा निकालना चाहा तो पता चला कि किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं आया था। उसके होश उड़ गए और ज्ञात हुआ कि ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना दो दिन बाद खेतासराय पुलिस स्टेशन पर देकर न्याय की गुहार लगाई है उधर साइबर सेल में भी मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है साइबर थाने के माध्यम से जांच की जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534