Jaunpur : हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव स्थित श्री संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित को बरसठी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए सामान सहित उनके पास से अवैध असलहा, कारतूस व नगदी भी बरामद किया है। आरोपितों की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के चांदी धातु के बने मुकुट सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि उक्त गांव निवासी रमेशचंद्र दुबे ने बरसठी पुलिस को सूचना दी की उनके गांव में विजय हनुमान मंदिर से किसी ने चांदी से बनी तीन कीमती मुकुट, चांदी से बनी मछली के आकार का कुंडल और अन्य सामान रात में चोरी कर लिया है जिसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज है। फुटेज के आधार पर सक्रिय हुई बरसठी पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले रंजीत सरोज पुत्र शिवशंकर, तेजा बनवासी व कुंदन बनवासी पुत्र पन्नालाल निवासी खरगापुर थाना बरसठी शामिल रहे। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को बबूरीगांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जामातलाशी के दौरान आरोपियों के पास एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस व नगदी बरामद हुए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी का मुकुट, कुंडल, घण्टा सहित पूजा का बर्तन व चढ़ावा शामिल है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई थी। बरसठी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई त्वरित कार्यवाई से ग्रामीणों में हर्ष है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, पारस नाथ यादव, हेडकांस्टेबल रामेश्वर यादव व अखिलेश यादव रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534