Jaunpur : अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर समाजवादी मज़दूर सभा का प्रदर्शन

पुलिस द्वारा होम अरेस्ट को तोड़ा, गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग
राकेश चौहान
मल्हनी, जौनपुर।
कुकड़ीपुर राजभवन में पुलिस होम अरेस्ट को तोड़ते हुए से मंगदपुर तक समाजवादी मज़दूर सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए रैली निकाली। पूर्वांचल चौकी प्रभारी राहुल रंजन ने मौके पर पहुंचकर रैली को रोकने की कोशिश की और अमित यादव को नोटिस थमा दी। इसके बावजूद लगभग 200 समर्थकों के साथ सभा नेता ने माल्यार्पण किया। रैली में अमित यादव ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सभा के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए यादव ने कहा कि सरकार गरीबों और मजदूरों की अनदेखी कर पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के 'सबका विकास' के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल गरीबों को कुचलने का काम कर रही है। सभा में समाजवादी पार्टी, कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। रैली में रघुराम, अजय यादव, बिंदु, दीपक, सुदर्शन, दयाराम, विशाल यादव और मधुकर समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चौकी प्रभारी ने रैली को गैरकानूनी बताते हुए आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं अमित यादव ने कहा कि अगर ऐसा है तो हम समाजवादी लोग बाबा साहब के सम्मान में जेल जाने के लिए तैयार है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534