खुटहन, जौनपुर। फैमिली मीना बाजार के प्रो राना यादव (बीडीसी) अपने पैतृक गांव शहाबुद्दीनपुर में असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव के हाथों कंबल का वितरण किये जहां मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि फैमिली मीना बाजार के प्रो राना यादव हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय-समय पर मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री यादव हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं। मानव की सेवा करना परम धर्म है। इस अवसर पर 200 बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोग कंबल दिया गया। इस अवसर पर धर्मदेव यादव, मेवा लाल, धीरज यादव, पिंकू, गोरे, विकास, जीपी मास्टर, राजेंद्र, चरनरा देवी, सीमा, लालचंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News