कहा- एक लाख से अधिक किसानों की हो चुकी है फार्मर रजिस्ट्री
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे किसान कार्ड (फार्मर रजिस्ट्री) में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपरेटरों को सम्मानित किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में शामिल इंद्रेश वर्मा, शिव दयाल रघुवंशी, जय प्रकाश, आकाश गुप्ता, स्वपनिल मौर्य, देवेन्द्र, पंकज, विवेक सिंह, स्वामीनाथ, सूर्यदीप सिंह, संघर्ष कुमार, विद्यासागर यादव, मौसिम अली, मतीन अहमद, सुधीर सिंह, अजय बहादुर, आशीष कुमार, बृजेश गुप्ता, प्रमेश कुमार को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी सर्वाधिक फार्मर रजिस्ट्री करने वाले आपरेटरों को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। एग्री स्टैक में लगी टीम द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य करने से जनपद की प्रदेश में अब छठवीं रैंक है। सर्वाधिक फार्मर रजिस्ट्रेशन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है तथा जनपद में अब तक एक लाख से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य हो चुका है जिसके लिए प्रदेश से बधाई मिल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए किसानों को अगली क़िस्त प्राप्त करने हेतु अतिशीघ्र गाँवो में लगने वाले शिविरों में या नजदीकी सीएससी सेंटर अथवा स्वयं भी एप द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। किसान को किसी भी तरह का ऋण लेने के लिए बार-बार राजस्व रिकॉर्ड देना पड़ता है किसान रजिस्ट्री होने पर उसके नंबर को संबंधित ऐप पर डालकर उसकी पूर्ण विवरण देखा जा सकेगा, इससे किसान कल्याण की योजनाएं बनाने तथा उनके क्रियान्वयन में आसानी होगी। साथ ही लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पादन के विपणन और अन्य विपणन संबंधी मामलों में सहूलियत होगी। पीएम किसान सम्मान निधि भुगतान, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, आपदा के दौरान किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए किसानों का चयन करने आदि में आसानी होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, एसडीएम केराकत सुनील भारती, उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, तहसीलदार महेंद्र सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा/जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर रमेश चंद्र यादव, जिला प्रबन्धक सीएससी अनुराग सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News