​Jaunpur : 34 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

जौनपुर। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 22 दिसम्बर को जनपद में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 9:30 बजे से 11:30 बजे एवं अपरान्ह 2:30 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित है, जिसके लिए कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जनपद में लगभग कुल 15,744 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
डीएम ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं निर्भय तथा शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है जिनको कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ के निर्देशन में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबन्धन की जांच की उचित व्यवस्था की जाए। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले सघन तलाशी ली जाय, जिससे प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा हाल में न ले जायी जा सके।
एसपी ने निर्देशित किया कि आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी केंद्र प्रभारी व अन्य उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534