भायंदर। मीरा भायंदर एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधायक नरेंद्र मेहता की शानदार जीत के उपलक्ष में अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में भारी संख्या में उपस्थित वकीलों ने मेहता से अपने प्रतिनिधि के रूप में युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा को प्रभाग क्रमांक दो से महानगर पालिका में उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की। वकीलों का कहना था कि मेहता को मिली बड़ी जीत के पीछे वकीलों ने जमकर मेहनत की। उनकी इच्छा है कि उनके समाज से जुड़े एक व्यक्ति को महानगरपालिका का टिकट दिया जाए। वकीलों ने एक स्वर में एडवोकेट राजकुमार मिश्र के नाम का समर्थन करते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की वकालत की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता तथा संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट एच आर शर्मा , एडवोकेट साउद भाई, एडवोकेट शरद, एडवोकेट अरुण दुबे, एडवोकेट विवेक शर्मा, डॉक्टर रॉय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आरजे मिश्रा ने किया। ज्ञातव्य हो कि राजकुमार मिश्रा ने कांग्रेस में बड़े पद पर होने के बावजूद इस्तीफा देकर नरेंद्र मेहता का खुलकर समर्थन किया तथा बड़ी संख्या में वकीलों तथा उत्तर भारतीय समाज के लोगों को मेहता के पक्ष में वोट देने के लिए राजी किया था।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi