मुंबई। वसंत दादा पाटिल टर्फ नेहरू नगर चेंबूर मुंबई में रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को बिंद समाज विकास संघ द्वारा आयोजित बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ एक्सप्रेस ने खेल मिलन ट्रॉफी अपने नाम कर ली।इस बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर क्रिकेट बॉक्स टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।वेस्टर्न एक्सप्रेस-कप्तान बिनोद बिंद,साउथ एक्सप्रेस-कप्तान डॉ शेषधर बिंद,सेंट्रल ईस्ट एक्सप्रेस- कप्तान अशोक कुमार नाविक,सेंट्रल वेस्ट एक्सप्रेस-कप्तान अजय बिंद,नार्थ एक्सप्रेस - कप्तान धर्मपाल बिंद,नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - कप्तान सरोज कुमार केवट, इन सभी टीमों को पीछे छोड़ती हुई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद की अगुवाई में साउथ एक्सप्रेस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की खेल मिलन ट्रॉफी अपने नाम कर ली।संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल बिंद की अगुवाई में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा दिखाती हुई नॉर्थ एक्सप्रेस टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।हालांकि मुंबई के कोने-कोने से आई हुई सभी 6 टीमों ने और सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खिलाड़ियों ने अपने चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी जनता के तालियों के गड़गड़ाहट से खेल परिसर गूंज उठा। सभी गेंदबाजों ने अपने चालाकी भरी गेंदबाजी से सभी आम जनता को मन मुग्ध कर दिया।मैन ऑफ़ द सीरीज मैन, ऑफ द मैच बेहतरीन फील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाजी तथा दोनों विजेता टीम को संघ के पदाधिकारीयों ने ट्रॉफी और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। ये खेल मिलन प्रतियोगिता में बिंद समाज के अलावा सर्व समाज के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सभी टीमों और खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi