संदिग्ध हालत में हुई थी युवक की मौत
दूसरे दिन मौके पर पहुंची फरेंसिक टीम ने लिया नमूना
शाहगंज, जौनपुर। शुक्रवार की शाम सुरिस गांव निवासी युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी अजीत गौतम पुत्र राम आसरे जो गांव में ठकठौलिया गांव निवासी मत्स्य पालक रमेश सोनकर के तालाब में पल रही मछलियों की रखवाली करता था। शुक्रवार की शाम अजीत को कुछ लोग गांव में ही चल रहे डीके हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राम आसरे ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हास्पिटल के चिकित्सक नाम पता अज्ञात, सतेन्द्र कुमार पुत्र सेवालाल व लाला पुत्र राधेश्याम निवासी सुरिस के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध संबधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। शनिवार दोपहर क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से पहुंची फरेंसिक तीन ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई तरह का नमूना इकट्ठा किया। जिसकी जांच के लिए अपने साथ ले गए। मामले में सीओ श्री चौहान ने बताया कि घटना की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। चिकित्सक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
दूसरे दिन मौके पर पहुंची फरेंसिक टीम ने लिया नमूना
शाहगंज, जौनपुर। शुक्रवार की शाम सुरिस गांव निवासी युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी अजीत गौतम पुत्र राम आसरे जो गांव में ठकठौलिया गांव निवासी मत्स्य पालक रमेश सोनकर के तालाब में पल रही मछलियों की रखवाली करता था। शुक्रवार की शाम अजीत को कुछ लोग गांव में ही चल रहे डीके हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राम आसरे ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हास्पिटल के चिकित्सक नाम पता अज्ञात, सतेन्द्र कुमार पुत्र सेवालाल व लाला पुत्र राधेश्याम निवासी सुरिस के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध संबधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। शनिवार दोपहर क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से पहुंची फरेंसिक तीन ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई तरह का नमूना इकट्ठा किया। जिसकी जांच के लिए अपने साथ ले गए। मामले में सीओ श्री चौहान ने बताया कि घटना की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। चिकित्सक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi