खेतासराय, जौनपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरईकला में पंख पोर्टल के अंतर्गत 'रोजगार मेला' का सफल आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना सिंह (प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीहिया, जौनपुर) के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात इन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने अपने विचारों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया और रोजगारपरक शिक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पुलिस टीम मुख्य आरक्षी शिव गोविंद यादव, रामकुमार आदि के अतिरिक्त नजमुद्दीन (प्रधानाध्यापक, जूनियर हाईस्कूल पोराईकला), त्रिभुवन यादव (प्रधानाध्यापक, प्राइमरी विद्यालय पोरईकला), शकुंतला देवी (स्वास्थ्य विभाग), अमरजीत यादव (बैंक कर्मचारी), अर्पित सिंह इंजीनियर तथा अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। छात्रों को उनके भविष्य में विभिन्न विभाग में उनके रुचि के अनुरूप रोजगार के अवसरों का छात्रों से परिचय कराया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में रिंका यादव (नोडल अधिकारी), संध्या किरन (स.अ.), संजू यादव (स.अ.), अवनीश दूबे (क.लि.) एवं समस्त छात्र-छात्राओं का विशेष सराहनीय योगदान रहा। सभा में अभिभावक तथा भूतपूर्व छात्रों की भी गरिमामई उपस्थिति रही। अंत में प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा गुप्ता द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार प्रकट करने के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi