जौनपुर। जिले के खुटहन और सरपतहां थाने की संयुक्त टीम की गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 4 गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक पिकअप वाहन और दो गोवंशों को बरामद किया।
थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप वाहन से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ गो वंश लादकर वध के लिए ले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा पट्टीनरेन्द्रपुर वाले रोड पर बदमाशों की घेराबन्दी सेवईनाला के आगे राम अधार स्कूल के पास रसूलपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर की गयी। इस बीच बदमाश पुलिस वालों को देखकर पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिए जो कुछ दूर जाने पर कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गई। बदमाश उतर कर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो पुलिस पार्टी पर एक बदमाश फायर करने लगा। एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड बदमाश के तरफ कमर से फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस नजदीक पहुंची तो देखा कि 22 वर्षीय राहुल यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन से उतर कर भागे हुए अन्य बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया है। बदमाशों ने अपना नाम आजाद यादव निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर, उस्मान निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय, अरमान निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय बताया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप वाहन से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ गो वंश लादकर वध के लिए ले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा पट्टीनरेन्द्रपुर वाले रोड पर बदमाशों की घेराबन्दी सेवईनाला के आगे राम अधार स्कूल के पास रसूलपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर की गयी। इस बीच बदमाश पुलिस वालों को देखकर पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिए जो कुछ दूर जाने पर कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गई। बदमाश उतर कर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो पुलिस पार्टी पर एक बदमाश फायर करने लगा। एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड बदमाश के तरफ कमर से फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस नजदीक पहुंची तो देखा कि 22 वर्षीय राहुल यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन से उतर कर भागे हुए अन्य बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया है। बदमाशों ने अपना नाम आजाद यादव निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर, उस्मान निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय, अरमान निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय बताया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi