जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में लुटेरा हिस्ट्रीशीटर संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय घायल हो गया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ इटहरा तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति बाइक से तेजी से आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध व्यक्ति मछलीशहर से जौनपुर की तरफ तेजी से भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक द्वारा जरिए थाना कन्ट्रोल रुम आस-पास के थानों से घेराबन्दी करने के लिए अवगत कराया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह व थानाध्यक्ष पंवारा श्रीमती प्रियंका सिंह अपनी टीम के साथ अपने-अपने थानों से चल दिये। रामनगर बेलवार रोड पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा भागने में असफल होने व पकड़े जाने के डर से पुलिस वालों के ऊपर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय निवासी ग्राम अल्लैया सतहरना थाना सुजानगंज बताया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के विरूद्ध कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi