जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में खाद्यान्न भंडारण योजना के लिए 5 गोदाम निर्मित कराए जाने हेतु एक हजार एमटी क्षमता के प्रत्येक गोदाम के दृष्टिगत जमीन के चिन्हांकन और चयन के निर्देश दिए गए। साथ ही 14 नए समितियों बी पैक्स के लिए प्रत्येक समिति के लिए 600 वर्ग मीटर की जमीन भी चिन्हित और चयनित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सरकारी समितियों के मरम्मत और और उनके भू राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने के लिए भी निर्देश दिए गए। दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों के अधिकारियों को निष्क्रिय समितियां के पुनर्गठन तथा नए समितियों के गठन हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News