कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
केराकत, जौनपुर। लालगंज आजमगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड हामिद अली ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों का उत्पीड़न रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न अधिनियम के तर्ज पर पिछड़ी जाति उत्पीड़न अधिनियम भी बनाये हिन्दू मुस्लिम में पिछड़ी जातियों के साथ आए दिन जो उत्पीड़न हो रहा है। उसे देखते हुए सरकार को अविलंब कठोर कदम उठाना चाहिए। बताते हैं कि गुजराती धर्मशाला मुफ्तीगंज में कर्पूरी ठाकुर सेना (केटीएस) द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कामरेड श्री अली ने अति पिछड़ी जातियों के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में दरवाजे खोलने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि सभी अति पिछड़ी जातियों को नौकरी में भी अलग से आरक्षण देने की सरकार से मांग किया। उन्होंने कहा कि सभी पिछड़ी जातियों को अपने मान-सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करने हेतु एकजुट होना पड़ेगा। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि इस संगठन के लोगों के मन मस्तिष्क में अपने समाज के लोगों के प्रति सच्ची हमदर्दी है तो वे दानव रूपी दहेज प्रथा को समाप्त कर अपने समाज के लोगों के गरीबों की बेटियों की शादी बिना दहेज कराने के लिए खुलकर मदद करने के लिए आगे आना होगा। साथ ही गरीब प्रतिभावान बच्चे-बच्चियों की उच्च शिक्षा दिलाने के लिए दिल खोलकर मदद भी करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. निहोरी शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, गोपाल ठाकुर, शकुंतला शर्मा, अतुल शर्मा, लल्लन शर्मा, बच्चन शर्मा, फूलचंद्र चौरसिया, धीरेंद्र शर्मा एवं केटीएस के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते बच्चे-बच्चियों को शिक्षा दिलाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि बगैर शिक्षा के किसी का विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर 50 वरिष्ठ नागरिकों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नारायन शर्मा व संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक केटीएस के पूर्व अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News