इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के दो गांवों में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। घटना की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मामलों में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के कोडड़ा गांव में एक पक्ष के कृष्णदेव शुक्ला तथा दूसरे पक्ष के सुबाष शुक्ला से जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज व झगड़ा होने लगा। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर एसआई धनुषधारी पाण्डेय व उमेश चन्द्र पाण्डेय मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके से एक पक्ष के कृष्णदेव शुक्ला, संतोष शुक्ला तथा दूसरे पक्ष के सुभाष शुक्ला तथा उनके पुत्र अंकित शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं धनेजा गांव में सोहन कुमार तथा राजीव कुमार पुत्रगण स्व. अभयराज जमीनी विवाद में मारपीट कर रहे थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News