​Jaunpur : 70 वर्ष से अधिक अधिवक्ताओं का बना आयुष्मान कार्ड

जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार परिसर में 70 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने और उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बार के अध्यक्ष द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से कैम्प लगाकर 70 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस दौरान दवाओं और च्यवनप्राश का वितरण भी किया गया। इस दौरान नवीनीकृत कलेक्ट्रेट बार गेट का जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री लाल बहादुर यादव, स्वास्थ्य विभाग से जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक हिमाशू शेखर सिंह, डॉ. बर्द्री विशाल पाण्डेय, अवनीश श्रीवास्तव, डॉ. राजीव यादव सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534