​Jaunpur : साइबर ठगों ने लगाया 60 हज़ार का चूना

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के सोंधी मोहल्ला में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। एक विद्युत कर्मचारी को अनजान लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। ठगों ने विद्युत कर्मचारी के खाते से करीब 60 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। नगर के सोंधी मोहल्ला निवासी गुलाब चन्द्र पुत्र भरत विद्युत विभाग में मीटर रीडर का काम करते हैं।‌ बताया कि 3 दिसंबर को मोबाइल पर आए एक लिंक पर क्लिक करते ही किसान सम्मान निधि का केवाईसी अपडेट करने को कहा गया। अपडेट कराने के लिए वह एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने सब कुछ सही होना बताया। शाम को उसके मोबाइल का नेटवर्क अचानक गायब हो गया। अगले दिन सिम सम्बंधित ऑफिस में गया। जहां आधार केंद्र से फिंगर अपडेट कराने की सलाह दी गई। थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप भी हैक हो गया। किसी अनहोनी की आशंका से पीड़ित एसबीआई की शाखा में जाकर अपना एकाउंट चेक कराता कि छह बार में उसके खाते से लगभग 60 रुपए निकल चुके थे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534