​Jaunpur : अतुल सुभाष आत्महत्या के आरोपियों के घर कर्नाटक पुलिस ने चस्पा की नोटिस

जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी आत्महत्या मामले में आरोपी बनायी गयी निकिता सिंघानिया उसकी मां, भाई व बड़े पिता के घर कर्नाटक पुलिस  नगर कोतवाली क्षेत्र के मधारे टोला मोहल्ले में पहुंची। मकान में ताला बंद होने कारण घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में तीन दिन के भीतर सभी आरोपियों को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मराठहल्ली पुलिस स्टेशन में आकर जवाब देने को कहा है। इस मामले में टीम के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने  मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। कर्नाटक पुलिस द्वारा चस्पा की गई नोटिस में लिखा गया है कि बीएनएसएस-2023 की धारा 35(3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आपको सूचित किया जाता है कि बीएनएस-2023 की धारा 108 आर/डब्ल्यू 3(5) के तहत एफआईआर संख्या 682/2024 की जांच के दौरान दी गई शिकायत विकास कुमार ने अपने भाई अतुल सुभाष की मौत के संबंध में कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इस मामले की वर्तमान जांच के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं इसलिए आपको यह नोटिस प्राप्त होने के 3 दिन के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु- 560037 में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534