जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय, धन व विचार देने वालों का संगठन है। जो छात्रों को सनातन संस्कृति और संस्कार के प्रति जागरूक कर रहा है। 1580 शाखाओं और प्रकल्प के माध्यम से सेवा और संस्कार विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। भारत विकास परिषद शौर्य की ओर से जिले में आयोजित समूह गान में हिस्सा लेने पहुंचे श्री शर्मा ने सोमवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि समाज और देश में क्या परिवर्तन हो रहा है इसके प्रति संगठन सभी को सतर्क कर रहा है। राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव विकसित करने के लिये कई कार्यक्रम को लेकर देश के कोने-कोने तक संगठन जा रहा है। राष्ट्रीय समूह गान, गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन, भारत को जानो कार्यक्रम इसका एक हिस्सा है। राष्ट्रीय कार्यक्रम 15 दिसंबर को बंगलूरू में होने जा रहा है। इसमें देश के 10 जोन से 10 टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर भारत विकास परिषद शौर्य के अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय, अतुल जायसवाल, नित्यानन्द पाण्डेय, डा. राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments