श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर चक्के मार्ग पर मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं पराऊगंज महोत्सव पर धूमधाम से मनाया गया जहां सांसद मछलीशहर एडवोकेट प्रिया सरोज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु एक मंच प्रदान होता है। लोकसभा मछलीशहर की चर्चा करते हुए बताया कि पराऊगंज से कुटीर चक्के मार्ग सहित अन्य सडकों एवं राजकीय विद्यालय खेलकूद हेतु मैदान का पुनरुद्धार तथा अन्य विकास कार्यों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना क्रियान्वयन संपादित करूंगी जिससे क्षेत्र का विकास हो।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक तूफानी सरोज ने तमाम मेधावी छात्रों एवं गायकों को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीणांचल में इस प्रकार के कार्यक्रम का होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने ई जौनपुर हुजूर एवं गणपति वंदना का गायन प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। देशी कलाकार समर सिंह ने अपने लोकप्रिय भोजपुरी गीतों को गाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेधावी छात्रों का सम्मान भूतपूर्व सैनिक चिल्ड्रेन स्कूल एवं अमर में इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों को मुख्य अतिथि ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष जलालपुर घनानंद, डॉ नूर आलम, गुलाब यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, अमरनाथ यादव, राजेश यादव, प्रबंधक अनुराग वर्मा, शिवचंद यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय जनमानस सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष रावत ने किया।
0 Comments