Jaunpur : महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट का सम्मान समारोह सम्पन्न


श्यामधनी यादव
पराउगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवारी में शिक्षा के विकास एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु गठित महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर विकास करने हेतु सहायता प्रदान करने हेतु गठित महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट द्वारा हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्मानित नागरिकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में पूरे ग्रामसभा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में शालू यादव पुत्री बनारसी यादव प्रथम, शुभम यादव पुत्र सूबेदार यादव एवं नेहा यादव पुत्री बच्चन द्वितीय, रोशनी यादव पुत्री शारदा यादव तृतीय स्थान आये। हाईस्कूल में अंकित यादव पुत्री जितेंद्र बहादुर यादव प्रथम, गौरव यादव पुत्र दिनेश यादव द्वितीय तथा संध्या यादव पुत्री सुरेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह में साइकिल, मेज, कुर्सी, टेबल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार गाँव के ही सम्मानित सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अर्जुन यादव, संतोष यादव, पूर्व प्रधान विभूति नारायण, भानु प्रताप यादव प्रधान, बच्चन यादव, सुनील यादव, कालिका प्रसाद यादव, अनिल यादव, धर्मेंद्र सरोज, आशीष यादव, कमलेश यादव, अच्छे लाल यादव, धर्मेंद्र यादव, छेदी लाल यादव, नागेंन्द्र सरोज सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लालचन्द यादव अध्यापक एवं श्यामधनी यादव ने संयुक्त रूप से किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534