तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा प्रेम का पूरा निवासी पत्रकार सौरभ त्रिपाठी के पिता वरिष्ठ पत्रकार अवधेश त्रिपाठी का शुक्रवार की देर शाम निधन हो गया जिसकी सूचना मिलते ही पत्रकार साथियों में शोक की लहर दौड़ पडी। वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर पांण्डेय की अध्यक्षता में प्रेस कार्यालय पर बैठक बुलाकर शोकसभा की गयी। बैठक में दु:ख प्रकट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर पांडेय ने बताया कि पत्रकार सौरभ त्रिपाठी के पिता अवधेश त्रिपाठी एक वरिष्ठ पत्रकार थे। वे सुजानगंज के बहुत ही ईमानदार और निष्ठावान थे। अपने कलम के लेख से अपनी एक अलग पहचान बनाए थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिन से बीमार थे जिनका इलाज प्रयागराज से चल रहा था। शोकसभा में पत्रकार विमलेश पाठक, लालचन्द्र निषाद, गंगेश बहादुर सिंह, शरद श्रीवास्तव, जय प्रकाश तिवारी, तरूण चौबे सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News