- डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- शोरूम के खुलने से यहां के लोगों को मिलेगी सुविधा : डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर। नगर के कुत्तूपुर तिराहे पर सोमवार को KIA शोरूम की Grand Opening हुई। KIA शोरूम का उद्घाटन डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में जनपद में एक और भव्य शोरूम खुल गया है। जौनपुर के विकास के लिए यहां निवेश किया जा रहा है जिससे निश्चित तौर पर यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस शोरूम के खुलने से यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी। डीएम ने कंपनी के स्वामियों के साथ शोरूम में सभी गाड़ियों को देखा और भव्य शोरूम के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
- सुबह से ही शुरू हो गया था अतिथियों और ग्राहकों का आने का सिलसिला
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह से ही KIA शोरूम पर अतिथियों और ग्राहकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जौनपुर के अलावा पड़ोसी जनपद आजमगढ़ से सैकड़ों की संख्या में मेहमान पहुंचे थे। इस दौरान मौलानाओं ने KIA शोरूम की तरक्की के लिए दुआ की। KIA शोरूम की जनपद में सख्त जरूरत थी यहां पर जिसके पर KIA की गाड़ी थी उसे सर्विस कराने के लिए वाराणसी, आजमगढ़ जाना पड़ता था। अब यहां पर KIA का भव्य शोरूम खुलने से ग्राहकों ने खुशी व्यक्त की है। इतना ही नहीं अब KIA की गाड़ी खरीदने वालों को भी अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि कुत्तूपुर तिराहे पर स्थित KIA के भव्य शोरूम से खरीदारी कर सकते हैं। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
- मुंबई के निवासी ने अपने गांव के लिए खरीदी KIA Sonet
शोरूम खुलने से ग्राहकों ने गाड़ी की बुकिंग कराई और कुछ लोग गाड़ी लेकर खुशी-खुशी घर भी ले गए। मुफ्तीगंज के गजना गांव के रहने वाले संजय यादव का कहना था कि हमने KIA Sonet कार खरीदने का मन बनाया था लेकिन जौनपुर में शोरूम नहीं था, इसीलिए हम खरीद नहीं रहे थे और जैसे ही शोरूम का शुभारंभ हुआ हम यहां कार खरीदने के लिए पहुंए गए। KIA Sonet जो कि डीजल में है और वेरायटी बहुत है और यह शोरूम भी बहुत बड़ा है। फिलहाल KIA Sonet हमारे बजट में है और फैमिली के लिए काफी अच्छी गाड़ी है। मैं मुंबई से आया हूं और हम लोग जौनपुर में इस शोरूम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भविष्य में और गाड़ियां भी KIA से खरीदेंगे। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
![]() |
संजय यादव |
- KIA कार का एक्सपीरियंस अच्छा, जौनपुर में मिलेगा लाभ
जौनपुर शहर के रहने वाले व्यापारी विक्रम गुप्ता का कहना है कि हमारे पास KIA की कार है जिसकी सर्विसिंग के लिए वाराणसी जाना पड़ता था। KIA कार का एक्सपीरियंस अच्छा है। Kia Carens कार का माइलेज भी अच्छा है। डीजल गाड़ी और 20-22 का एवरेज देती है। आरामदेह सीट है। इस कार ने हमने लंबा सफर किया है। जनपद में KIA शोरूम का अच्छा रिस्पांस मिलेगा। Kia EV6 The Electric Superstar की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुबसूरत कार है जो भी इसे देख रहा है वह मंत्रमुग्ध हो जा रहा है। यह हाई सोसायटी के लायक है क्योंकि इसका बजट थोड़ा ज्यादा है। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
![]() |
विक्रम गुप्ता |
- KIA शोरूम का काफी वक्त से हो रहा था इंतजार : सचिन सिंह
KIA शोरूम के ग्रुप जीएम (आजमगढ़, मऊ और जौनपुर) सचिन सिंह ने बताया कि जौनपुर के लोगों को सुविधा दिलाने के लिए KIA ने अपना शोरूम खोला है जिससे यहां के लोगों को लाभ मिल सके। इस शोरूम का काफी वक्त से इंतजार हो रहा था क्योंकि जौनपुर में काफी लोग इसीलिए नहीं ले पा रहे थे कि क्योंकि जौनपुर में वर्कशॉप नहीं था। प्रोडक्ट बहुत अच्छा क्यों न हो इसका वर्कशॉप होना जरूरी है और अब कस्टर एक बार हमारे पास आएगा तो उसको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है। एक छत के नीचे हम सभी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। हमारे पास KIA Sonet, KIA Seltos और KIA Carens कार उपलब्ध हैं। हमारी इलेक्ट्रिक कार EV6 हैं जो बहुत ही Good Looking है। जनवरी में Kia Syros लांच होने वाली है जिसका बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स हैं। उन्होंने जौनपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जौनपुर की जनता यहां आए, एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। एक बार कस्टमर यहां आ जाएंगे तो उन्हें कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है। दिसंबर में बहुत सारी स्कीम्स चल रही है। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
![]() |
सचिन सिंह, ग्रुप जीएम (आजमगढ़, मऊ और जौनपुर) |
- अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों 9628329999, 7503448460, 6392818977 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
KIA SHOWROOM IN JAUNPUR
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News