विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव निवासी 58 वर्षीय चंद्रजीत यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह चंद्रजीत दवा लेने के लिए जौनपुर आ रहे थे कि जैसे ही वह लखौवा रेलवे क्रासिंग को पैदल ही पार करना चाहा सामने से आ रही मालगाड़ी ने धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments