Adsense

​Jaunpur : हाईकोर्ट के आदेश पर भिवरहा पहुंचे तहसीलदार सदर


विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के भिवरहा गांव के प्रधान विपिन सिंह की शिकायत पर हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार की शाम राजस्व टीम गांव पहुँची। तहसीलदार सदर सौरभ कुमार की मौजूदगी में राजस्व टीम ने मापी करवाई। आरोप है कि उक्त गांव निवासी सरोज सिंह आदि द्वारा चकमार्ग एवं नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। राजस्व टीम द्वारा उक्त भूमि का सीमांकन किया गया। अधिकारियों की माने तो जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौप दी जाएगी। मापी के दौरान टीम में राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक, राजेश शुक्ला, नितेश सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, उमेश यादव, शुभम श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments