जौनपुर। चन्द्रावती रिवर वैली इण्टरनेशनल स्कूल देवाकलपुर, मुफ्तीगंज में महिला सशक्तिकरण के लिये मिशन शक्ति प्रशिक्षण, चंद्रावती वॉरियर्स ताइक्वांडो अकादमी को जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मान और पूर्व क्रिसमस उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरीक्षक सच्चिदानंद ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना समाज की प्रगति का आधार है। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने कहा कि सशक्त महिलाएं समाज और परिवार की सबसे बड़ी शक्ति होती हैं। विशेष अतिथि मिशन शक्ति समन्वयक ममता शुक्ला ने महिला अधिकार और उनके सशक्तिकरण के लिए जागरूकता पर जोर दिया। प्रधानाचार्य अरविंद गिरी ने कहा कि हम शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। निदेशक डॉ. मनोज मानव ने कहा कि शिक्षा और खेल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के सबसे सशक्त माध्यम हैं। अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों और महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। चंद्रावती वॉरियर्स ताइक्वांडो अकादमी को जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व क्रिसमस उत्सव के अंतर्गत बच्चों ने विशेष नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संजय गुप्ता, यशवंत राय, चंदन यादव, दिनेश मौर्य, विनय मोदनवाल, अरविंद गुप्ता, राजू सेठ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News