कृष्णा सिंह
चंदवक, जौनपुर। थानाध्यक्ष चन्दवक बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम में चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह पतरही बाजार में पेंडिंग विवेचना, तलाश वांछित वारंटी में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज असलहे के साथ अटहरपार की तरफ से रेलवे अन्दर पास घुट्टा की तरफ आ रहा है। मुखबिर सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त व हमराही कर्मचारीगण द्वारा रेलवे अन्दर पास घुट्टा से लगभग सौ मीटर पहले समय 10.15 बजे सोमवार को उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जयहिंद यादव पुत्र गामा यादव निवासी कैथा उर्फ तडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 18 वर्ष बताया जिसके जामा तलाशी उसके पहने हुए पैंट के बाएं फेट से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 291, 2024 धारा 9, 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. धर्मेन्द्र दत्त, हे.का. बलवंत सिंह, का. कृष्ण कुमार भी शामिल रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi