प्राथमिक विद्यालय बशीरपुर का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर। जनपद के किसानों का आधार की तर्ज पर किसान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा रोस्टर जारी कर जिले की समस्त राजस्व गांवो में शिविर लगाकर किसान रजिस्ट्री की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने सदर तहसील के प्राथमिक विद्यालय बशीरपुर विकास खण्ड क्षेत्र सिरकोनी में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाय। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में किसान का आधार नम्बर, खेत का रकवा नम्बर, खसरा नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। पूरा विवरण दर्ज होने के बाद किसानों को एक यूनिक नम्बर जारी होगा। इस नम्बर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा। रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होने के बाद किसान कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड से मिलने वाले नंबर के जरिये ही पीएम किसान सम्मन निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाय। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बशीरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय आने के लिए रास्ता ठीक करायें। जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुये निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति बढाई जाय। मिड डे मील के अर्न्तगत निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन दिया जाय। साथ ही उन्हें खाने में हरी और मौसमी सब्जियां दी जाय। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों में पढाई के अलावा संस्कार, नैतिक शिक्षा कि जानकारी दी जाय। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, उप परियोजना निदेशक आत्मा, जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. रमेश चन्द्र यादव, तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, लेखपाल, पंचायत सहायक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi