Jaunpur : मनाया गया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस

28 राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के कॉन्सेप्ट पर हो रहा काम
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के करियांव मीरगंज बाजार में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय संस्थापक समेत जौनपुर के पदाधिकारी और 28 राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। करियांव मीरगंज बाजार में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश शुक्ला ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने भ्रष्टाचार के विरोध में लोगों को जागरूक करते हुए कानून की परिधि में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश शुक्ला ने कहा कि नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया 28 राज्य में 500 से अधिक कार्यालय के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी भ्रष्टाचार से कोई समस्या हो रही हैं तो वह टीम के सदस्यों को अपनी समस्या से अवगत कराएं जिसका निराकरण कराया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव जैन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, आयोजक कमेटी संजय सोनी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मोदनवाल, जिला महासचिव संतोष गुप्ता, तहसील अध्यक्ष एवं जौनपुर के पदाधिकारी के मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534