जलालपुर, जौनपुर। 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' पहल का उद्देश्य भारत में बाल लिंग अनुपात को बढ़ावा देना और लड़कियों व महिलाओं को उनके पूरे जीवन चक्र में सशक्त बनाना है। यह बातें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में ऐसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा समेत सभी प्रकार की कुरीतियों के दुष्परिणाम एवं शिक्षा के महत्व लिंगानुपात में कमी का प्रभाव जैसे विषयों के बारे में कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत समाज में बेटियों के महत्व एवं उनके जीने का अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम में पूरे विद्यालय परिवार व बच्चे मौजूद रहे।
0 Comments